Sunday, December 28, 2025

यहां सड़क हादसे में 23 वर्षीय गंगा की हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के देवलचौड़ क्षेत्र में गंगू ढावा के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान गंगा कैड़ा के रूप में हुई है, जो अल्मोड़ा जनपद के बाड़ेछीना क्षेत्र की निवासी थी। वह वर्तमान में हल्द्वानी में अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी और दिल्ली से लौट रही थी।

हादसा तब हुआ जब वह सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान यूके06-टीए-8192 नंबर की यूरो टैक्सी कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

Read more

Local News

Translate »