Monday, April 21, 2025

यहां घोड़े को लोहे की सरिया घोंपकर मारने जैसी अत्यंत क्रूर घटना आई सामने, पोस्टमार्टम संपन्न,

Share

थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दक्ष चौराहा (नियर जी मार्ट), किच्छा रोड पर हुए एक निर्दोष घोड़े की निर्मम हत्या के मामले में जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की तत्परता एवं प्रशासन के सहयोग से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न कराई जा चुकी है। अब रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, जो आगे की विधिक कार्यवाही की दिशा तय करेगी।

इस मामले में घोड़े को लोहे की सरिया घोंपकर मारने जैसी अत्यंत क्रूर घटना सामने आई थी, जिससे घोड़े की दर्दनाक मृत्यु हुई। समिति के सदस्यों – प्रथम बिष्ट, अंजना चौहान, एवं गीता रौतेला ,वंदना, सरिता ठाकुर लगातार मामले पर नज़र बनाए हुए हैं और संबंधित विभागों से संपर्क में हैं।

जनपदीय समिति ने प्रशासन से यह आग्रह किया है कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही संबंधित दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

यह घटना केवल एक पशु के साथ अत्याचार नहीं है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं पर भी आघात है। समिति ने स्पष्ट किया है कि जब तक इस अपराध में शामिल व्यक्तियों को न्यायिक दंड नहीं मिलता, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।

 

– समाप्त

 

संपर्क करें:

प्रथम बिष्ट

जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति

मोबाइल:7500969569

Read more

Local News

Translate »