

भोंपूराम खबरी,नैनीताल। सरोवर नगरी के भवाली रोड में जोखिया के पास एक गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना तल्लीताल को दी गई तत्काल मौके पर उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानी लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कियाl इसी दौरान एसडीआरएफ टीम भी पहुंच गई थीl लेकिन तब तक पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बीडी पांडे चिकित्सालय भिजवा दिया थाl जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो यू के 01 ए 9798 लगभग 15 मी गहरी लगभग 50 फीट खाई में गिरी थी जिसमें अल्मोड़ा जोहरी बाजार निवासी

विनय वर्मा 40 पुत्र शिवप्रसाद वर्मा और उनकी माता उमा वर्मा 71 मां और पुत्र सवार थेl घटना में मां की मृत्यु हो गईl इस मौके पर बचाव कार्य में कांस्टेबल अनूप सिंह, राहुल और स्थानीय लोग मौजूद थेl