Friday, November 14, 2025

मित्र पुलिस की बर्बरताः रुद्रपुर में नाबालिग को बेरहमी से पीटा! रम्पुरा चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर लगे गंभीर आरोप

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मित्र पुलिस की बर्बरता सामने आई है। मामला ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर का है। यहां रम्पुरा चौकी में तैनात दो सिपाहियों पर नाबालिग के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर आज नाबालिग के परिजन दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और मारपीट करने वाले सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं नाबालिग के शरीर पर दिख रहे घाव के निशान साफ बयां कर रहे हैं कि उसके साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कैसा व्यवहार किया गया है। घटना को लेकर हर कोई आक्रोशित है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

मामले में नाबालिग के पिता अतीक ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि विगत 24 मार्च को उनका पुत्र आरिश बुलेट पर सवार होकर खेड़ा से ईद की खरीददारी कर घर की तरफ लौट रहा था, तभी इंद्रा चौराहे पर रम्पुरा चौकी के दो सिपाही महेश और विजय ने उनके पुत्र को रोक लिया। आरोप है कि उक्त सिपाहियों ने बिना कुछ पूछे चौराहे पर ही उनके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी आरिश को बुलेट सहित रम्पुरा चौकी ले गए और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। आरोप यह भी है कि उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा आरिश को कमरे में बंद कर लाठी-डण्डों से पीटा गया, जिससे उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया और शरीर पर जख्म के गहरे-गहरे निशान आ गए। पिता का आरोप है कि जब वह रम्पुरा चौकी पहुंचे तो उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गयी और धमकी दी गयी कि झूठा केस बनाकर उनके बेटे को अंदर डलवा देंगे। आज इस मामले को लेकर नाबालिग आरिश के परिजन दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर तमाम सवाल उठ रहे हैं।

Read more

Local News

Translate »