Wednesday, September 17, 2025

पुलिस ने किराये के घर में चल रहा जुऐ के अड्डे का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद स्तर पर अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन पुलिस ने मुखविर की सूचना पर आवास विकास क्षेत्र में प्रताप पार्क के सामने दीपक कुमार के तीन मंजिले मकान के एक बंद कमरे में दबिश दी। मकान में जुआ खेलते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से हजारों रुपए समेत जुआ से संबंधित सामान बरामद भी किया। एसपी काशीपुर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार नितिन कुमार ने उक्त मकान को दीपक नाम के व्यक्ति से 10 हजार रूपये प्रतिमाह किराये पर लिया और जुआ घर के रूप में प्रयोग में किया जा रहा है। नितिन कुमार ही जुआ खेलने के लिए कॉइन उपलब्ध करायी जाती हैं और 200 रूपये प्रति कॉइन के हिसाब से कॉइन खरीद कर जुआ खेला जाता है। उन्होंने बताया कि पेमेंट कैश या ऑनलाईन दोनों माध्यम से किया जाता है। ुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-राकेश पुत्र रामगोपाल निवासी जसपुरखुर्द आईटीआई।

2-राजेश कुमार पुत्र डालचन्द्र निवासी सुभाषनगर काशीपुर।

3-अमरीक सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी मिस्सरवाला कुंडा।

4-शोभित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी स्टेडियम काशीपुर।

5- नितिन कुमार पुत्र जेके शर्मा निवासी आवास विकास काशीपुर।

पुलिस टीम में सीओ दीपक सिंह,प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द्र शर्मा,एसएसआई अनिल जोशी,चन्दन सिंह,एसआई मनोज धौनी,एसआई कंचन पडलिया,एसआई गणेश पाण्डे,एसआई देवेन्द्र सामन्त,हेड कांस्टेबल पीयूष भटट,हेड कांस्टेबल महेश पंत,मुकेश कुमार,प्रवीण गोस्वामी,मनोहर लाल,गौरव सनवाल,गजेन्द्र गिरी,महिला कांस्टेबल प्रियंका कम्बोज आदि शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »