
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जिला मुख्यालय पर बंग भवन के निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है। मंगलवार को महापोर विकास शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मोदी मैदान के पास खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण कर बंग भवन निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किया। महापौर ने अधिकारियों को बंग भवन निर्माण के लिए जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बंगाली समाज की मांग पर रूद्रपुर में बंग भवन निर्माण की घोषणा की थी। इस घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को महापौर विकास शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने नगर निगम की टीम और बंगाली समाज के सभ्रांत लोगों के साथ गंगापुर मोदी मैदान और आंचल पशु आहार निर्माण शाला के निकट नगर निगम की रिक्त पड़ी भूमि का निरीक्षण कर आध एकड़ भूमि को बंग भवन के लिए चिन्हित किया। माहपौर ने बंग भवन का डिजाईन और डीपीआर जल्द बनाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये।
इस दौरान महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बंग भवन का निर्माण किया जा रहा है, इसके लिए फिलहाल शासन ने सात लाख के बजट की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि बंग भवन निर्माण की डीपीआर तैयार होने के बाद जल्द ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बंग भवन को भव्य बनाया जायेगा। बंग भवन का निर्माण होने से बंगाली समाज के विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थान की दिक्कत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिर्फ घोषणा नहीं करते बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारने का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रूद्रपुर में कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा।
निरीक्षण के दौरान बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर गांगुली, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष के के दास, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप अधिकारी, राकेश दास, अशोक कुमार विश्वास, नारायण महाजन, अनिता बरेठा, पिंटू गांगुली, सुभाष यादव, प्रदुम यादव आदि भी मौजूद थे।