
भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर होली के दिन ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और नाबालिग युवती के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा था। मामले की जांच एसपी क्राइम निहारिका तोमर के नेतृत्व में की गई, जिनकी प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर शिवकुमार गंगवार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी थी, जिससे पुलिस प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे।

इस पूरे प्रकरण को लेकर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त था और भाजपा की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन अब भाजपा ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने वार्ड नंबर 8 के पार्षद शिवकुमार गंगवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने नोटिस जारी कर यह कार्रवाई की, जिससे साफ हो गया कि पार्टी ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं देना चाहती।
भाजपा द्वारा की गई इस कार्रवाई को समाज में सकारात्मक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। आम जनता और स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है ताकि कानून का भय बना रहे और न्याय की उम्मीद कायम रहे। पुलिस प्रशासन से भी अपेक्षा है कि वह जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई पूरी करे।