
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल के पहली बार नगर निगम पहुंचने पर महापौर विकास शर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उनके अंग वस्त्रा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विकास शर्मा ने जिलाध्यक्ष के साथ जनकल्याण की योजनाओं को लेकर चर्चा की और निकट भविष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूद्रपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की।

इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि कमल जिंदल के रूप में पार्टी हाईकमान ने इस जिले में उर्जावान और निष्ठावान जिलाध्यक्ष को कमान सौंपी है। कमल जिंदल जमीन से जुड़े अनुभवी और जुझारू नेता है और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हैं। जिले में उन्होंने पिछले कई चुनावों में पार्टी का परचम लहराने में अहम भूमिका निभाई है इसी का नतीजा है कि पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा करते हुए जिले का नेतृत्व सौंपा है। श्री शर्मा ने कहा कि जिलाध्यक्ष कमल जिंदल के नेतृत्व में पार्टी संगठन जिले में और मजबूत होगा एवं आगामी चुनावों में एक बार फिर पार्टी का परचम लहरायेगा। इस अवसर पर राधेश शर्मा, मोनू निषाद, पारस चुघ आदि भी मौजूद