Wednesday, March 19, 2025

10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, रिधिम अग्रवाल बनी IG कुमाऊं

Share

भोंपूराम खबरी। देहरादून, 17 मार्च 2025 – उत्तराखंड सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गये है।

बदलाव की

रिदिम अग्रवाल – पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ/आधुनिकरण व विशेष अनुसंधान से मुक्त होकर अब नैनीताल में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात।

अजय मोहन जोशी – पुलिस महानिरीक्षक (यात्रा प्रबंधन) के पद से हटाकर अब एसटीएफ/आधुनिकरण के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए।

अनंत शंकर तिवारी – कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद से कार्यमुक्त होकर हरिद्वार में पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त।

योगेंद्र सिंह रावत – पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल) से कार्यमुक्त कर कुमाऊं परिक्षेत्र, काशीपुर में तैनाती।

ददनपाल नायकवाल – पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) से हटाकर निदेशक, यातायात के रूप में नई जिम्मेदारी।

सुकृति सिंह पंवार – 40वीं वाहिनी, पीएसी, हरिद्वार के सेनानायक से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार नियुक्त।

अर्चना भारती – उप सेनानायक (पीएसी) हरिद्वार से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, जीरो टॉलरेंस जोन, हरिद्वार।

जगमोहन राणा – मानवाधिकार सुरक्षा/ नगर सुरक्षा के अपर पुलिस अधीक्षक से हटाकर नैनीताल में तैनात।

कोमलवीर सिंह – अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात, हरिद्वार) को नई जिम्मेदारी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात, हरिद्वार) ही बनाए रखा गया।

किशोर सिंह – एसटीएफ के उप सेनानायक के पद पर कार्यरत रहेंगे।

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ये तबादले जनहित एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपने नवीन पदों पर कार्यभार ग्रहण करें।

Read more

Local News

Translate »