Wednesday, September 17, 2025

यहां सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की हुई मौत, दोस्त गंभीर घायल

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी नई बाइक लेकर दोस्त संग घूमने निकला था।

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा निवासी मोहम्मद जाहिद फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उनका इकलौता बेटा मोहम्मद कैफ भी उनकी मदद करता था। परिवार के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर चार बजे कैफ ने एक एजेंसी से नई बाइक खरीदी और घर लौट आया। शाम को नमाज पढ़ने के बाद वह अपने दोस्त अयान के साथ घूमने निकला।

रात करीब नौ बजे बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद कैफ की मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

कैफ की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी एक बहन देहरादून में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दूसरी बहन घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है, कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बरेली रोड बना ‘मौत का हाईवे’

इससे पहले 18 फरवरी को बरेली रोड पर एक भीषण हादसे में कार और ट्रक की भिड़ंत से तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 22 फरवरी को नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार बाईपास पर एक बुलेट बाइक बीच सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें छात्र करन जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Read more

Local News

Translate »