
भोंपूराम खबरी। मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी कर राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जनपद़ों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा चम्पावत व नैनीताल जनपदों के कुछ स्थानों में तथा हरिद्वार जनपद में कही कही बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना हैं।

राज्य के जनपदों में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावाना है। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में कही कही भारी बर्फबारी होने की संभावाना है।जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।