Saturday, March 15, 2025

सुहागरात पर घायल हुआ पति, तड़प तड़प कर दूल्हे की मौत, बेबस दुल्हन सामने होकर भी कुछ न कर सकी

Share

भोंपूराम खबरी। मेरठ के घर में खुशियों का माहौल था. युवक की धूमधाम से शादी हुई, खुशी-खुशी दुल्हन घर आई, लेकिन उस वक्त इन खुशियों पर ग्रहण लग गया, जब सुहागरात पर दूल्हा लहूलुहान हो गया. जब इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में 6 दिनों तक दूल्हे का इलाज हुआ, लेकिन दूल्हे की जान चली गई. शादी के महज 6 दिन ही बीते थे कि दुल्हन विधवा हो गई. उसके हाथों की मेहंदी भी अभी पूरी तरह से नहीं छूट पाई थी. दूल्हे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दुल्हन का भी रो-रोकर बुरा हाल था. पल भर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.

जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का नाम अमित कुमार था. वह शाहजहांपुर का था और नर्सरी में काम करता था. सात मार्च को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद अमित अपनी दुल्हन को घर लेकर आया, जहां दुल्हन का जोरदार स्वागत हुआ. सुहागरात पर वह बाथरूम में चला गया. दुल्हन बेड पर उसका इंतजार कर रही थी. तभी दूल्हे की चीख सुनाई दी. चीख सुनते ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर दौड़कर पहुंचे जहां दूल्हे फर्श पर पड़ा था. कहा जा रहा है कि सीढ़ी चढ़ते वक्त अमित का पैर फिसल गया था. जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया. इससे अमित का सिर सीढ़ी में टकरा गई और वह लहूलुहान हो गया.

जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो सिर में चोर लगने से अमित का खून ज्यादा बह गया था. दिन पर दिन अमित की हालत खराब हो रही थी. जिसे देखते हुए उसे दिल्ली एम्स में रेफर किया गया. गुरुवार की देर शाम को अमित ने दम तोड़ दिया. देर शाम जब अमित का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. डॉक्टर्स का कहना था कि ज्यादा खून बहने की वजह से अमित की जान चली गई.

Read more

Local News

Translate »