Friday, March 14, 2025

नेत्रदान कर अमर हो गई रुद्रपुर निवासी शशिवाला गगनेजा

Share

भोंपूराम खबरी। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र के चेयरमैन श्री एस के मित्तल की उपस्थिति में मेडिकल डायरेक्टर डॉ एल एम उप्रेती जी के निर्देशन में श्री खैरातीलाल गगनेजा जी (सुभाष पुस्तक भंडार) की धर्मपत्नी एवं श्री सन्नी गगनेजा (MD वसुंधरा ग्रुप) की माता जी श्रीमती शशिबाला गगनेजा के निधन के पश्चात आई टेक्नीशियन मनीष रावत एवं काउंसलर सतेंद्र मिश्रा जी द्वारा नेत्रदान का कार्य संपन्न किया गया। अब उनकी आंखों से दो नेत्रहीन इस अनमोल दुनिया को देख सकेंगे।

इस सफल नेत्रदान के लिए महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट के श्री एस के मित्तल ओमप्रकाश सिंघल, अशोक बंसल ने परिवार के सदस्यों, उपस्थित मनीष गगनेजा शरणजीत भारत आशु गुंबर, करणवीर, विकास बटला, रवि सिडाना, नितिन भल्ला, सतीश खुग्गर, निशांत ढल्ला, राजेश डाबर, सुमित गाबा, राजेश, वर्षा, अजय चड्ढा सोचो डिफरेंट संस्था के संदीप चावला, विकास भूसरी चंदर अरोरा, भरत शाह एवं उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

Read more

Local News

Translate »