Friday, March 14, 2025

देहरादून सड़क हादसे का खुलासा,पुलिस ने हत्यारी कार के साथ मर्सिडीज कार चालक को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मर्सिडीज कार चालक वंश कत्याल को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस की कई टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और वाहन पंजीकरण से लेकर मालिकों की पूरी जांच कर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। घटना 12 मार्च की है, जब राजपुर क्षेत्र के उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास एक चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चार पैदल यात्रियों और एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और एसएसपी देहरादून ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

देहरादून में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना में शामिल करने वाले वाहन को बरामद किया गया है।

 

 

Read more

Local News

Translate »