Tuesday, September 16, 2025

यहां मलबा गिरने से नेपाली मजदूर की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रप्रयाग।  निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग का काम कछुवा गति से हो रहा है। काकड़ागाड़ से कुंड के बीच यह मार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के ठीक ऊपर से गुजर रहा है। सड़क के मलबे से हाइवे भी एक वर्ष से बार-बार प्रभावित हो रहा है।

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग के निर्माण में लगे एक नेपाली मजदूर पर मलबा गिरने से मौत हो गई। मामले में प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। सुरक्षा इंतजाम को ताक पर रखकर देर रात कार्य कराने पर प्रशासन ने लोनिवि को कड़ी फटकार लगाई है।

कहा कि सुरक्षा मानकों में अनदेखी के कारण मजदूर की मौत हुई है। इधर, सोमवार को सड़क का काम बंद रहा। इस निर्माणाधीन मार्ग से नीचे से गुजर रहे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर यातायात प्रभावित हो रहा है।

निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग का काम कछुवा गति से हो रहा है। काकड़ागाड़ से कुंड के बीच यह मार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के ठीक ऊपर से गुजर रहा है। सड़क के मलबे से हाइवे भी एक वर्ष से बार-बार प्रभावित हो रहा है।

इधर, बीते रविवार को इस निर्माणाधीन मार्ग की कटिंग के दौरान मलबा गिरने से एक नेपाली मजदूर (56) भक्त बहादुर की मौत हो गई। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे तो पाया कि ठेकेदार की ओर से बिना उचित प्रकाश व्यवस्था के सड़क का काम कराया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।

Read more

Local News

Translate »