Wednesday, September 17, 2025

बर्फबारी से बदरीनाथ, मलारी, औली और चमोली-ऊखीमठ हाईवे बंद

Share

भोंपूराम खबरी। बर्फबारी से बदरीनाथ, मलारी, औली और चमोली-ऊखीमठ हाईवे बंद, रास्ते पर बढ़ी फिसलन। मलारी हाईवे भी भापकुंड से आगे और चमोली-ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है। औली सड़क भी सुनील गांव से आगे अवरुद्ध हो गई है।

चमोली जिले में शुक्रवार को दिनभर धूप खिली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। मगर बृहस्पतिवार को देर रात तक हुई बारिश और बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ के कारण बंद हो गया है।

मलारी हाईवे भी भापकुंड से आगे और चमोली-ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है। औली सड़क भी सुनील गांव से आगे अवरुद्ध हो गई है। शुक्रवार को बीआरओ और एनएच की जेसीबी बर्फ हटाने में जुटी रहीं

 

चमोली जनपद में बृहस्पतिवार को देर रात तक भी बारिश और बर्फबारी होती रही। बदरीनाथ धाम में करीब तीन फीट और हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम गई है। फूलों की घाटी, औली, गोरसों व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। शुक्रवार को जनपद में धूप खिली रही जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द सड़कों को खोल दिया जाएगा।

 

 

बर्फ से ढकी औली

हिम क्रीड़ा स्थली औली शुक्रवार को पूरी तरह बर्फ से ढकी रही। यहां पहुंचे पर्यटक बर्फ से ढकी औली देखकर उत्साहित नजर आए। यहां पर एक फीट तक ताजी बर्फ जमी हुई है। पेड़ों से लेकर भवनों में बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। पर्यटकों ने स्कीइंग और ट्यूब राइडिंग का भी जमकर लुत्फ उठाया।

औली मार्ग पर हुई फिसलन

बर्फबारी के बाद पाला जमने से औली मार्ग पर फिसलन हो गई जिससे वाहनों की आवाजाही में खासी परेशानी हो रही। बीआरओ के मजदूरों ने सड़क पर नमक का छिड़काव कर बर्फ हटाने का काम शुरू किया। दोपहर बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

 

Read more

Local News

Translate »