Friday, March 14, 2025

स्मार्ट मीटर तोड़कर धमकी देने के आरोप में किच्छा विधायक बेहड़ के खिलाफ तहरीर

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से स्मार्ट मीटर के डिब्बे छीनकर तोड़ने के मामले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग की तरफ से एसएसपी को इसकी तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।

जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एजक्यटिव इंजीनियरिंग एके पंत ने पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के खिलाफ एसएसपी को तहरीर सौंपी है। तहरीर में आरोप लगाया गया कि सोमवार को विभाग के कर्मचारी रुद्रपुर से मीटर लेकर किच्छा पहुंचे थे। स्मार्ट मीटर पेटियों में थे, जिन्हें किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ छीनकर सड़क पर तोड़ दिए, साथ ही कर्मचारियों के अभद्रता और धमकी भी दी। विभाग की तरह से घटना की पूरी वीडियो भी सौंपी गई है।

अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विभाग के एजक्यटिव इंजीनियरिंग ने सोमवार को किच्छा में विधायक तिलक राज बेहड द्वारा मीटर की पेटियां छीनने, मीटर सड़क पर फोड़ने और धमकी देने का वीडियो सौंप कर तहरीर दी गई है।

Read more

Local News

Translate »