भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। मनोज सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम और शहर को सजाया जा रहा है। इसके लिए बड़ी- छोटी मिलाकर कुल करीब एक हजार फ्लैक्सी तैयार कराई जा रही हैं। इसका ठेका बिजनौर के चांदपुर की संस्था को दिया गया है। आयोजन स्थल से लेकर हाल तक शहर के प्रमुख स्थानों पर पर फ्लैक्सी लगाए जाएंगे। यानी पूरा शहर राष्ट्रीय खेल के रंग में रंगा नजर आएगा।
राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सुंदरीकरण पर जोर दिया जा रहा है। आयोजन वाले जनपद राष्ट्रीय खेल के रंग में रंग रहे हैं। ऊधम सिंह नगर में कुल पांच खेल और छह इवेंट होने हैं। जिसमें देश भर के करीब 1700 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से इसका शुभारंभ करेंगे। वहीं मनोज
सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम में भी शुभारंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मैदान में सौ बाई सौ का वाटरप्रूफ पंडाल लगाने का काम चल रहा है। शहर, स्टेडियम और प्रमुख मार्गों पर लगाने के लिए बिजनौर चांदपुर के कारीगर फ्लैक्सी तैयार करने में जुटे हैं। ये कारीगर लोहा लाकर पिछले 10 दिनों से अधिक समय से यहीं काम कर रहे हैं। अब तक 50 प्रतिशत से अधिक काम निपटाया जा चुका है। 20 बाई 10 के 250, 10 बाई 10 के 100, 8 बाई 6 के 280, 4 बाई 4 के 60 पिलर, पांच अर्श गेट, 8 बाई 3 के स्टैंडिंग, 20 बाई 5 के 10, 4 बाई 20 के 20, 10 बाई 4 के 10 सहित अन्य साइज के फ्लैक्सी बन रहे हैं। ये फ्लैक्सी आयोजन स्थल, हाल, स्टेडियम, कलक्ट्रेट परिसर, प्रवेश द्वार, नैनीताल रोड सहित अन्य स्थानों पर आयोजन स्थल, हाल, स्टेडियम, कलक्ट्रेट परिसर, प्रवेश द्वार, नैनीताल रोड सहित अन्य स्थानों पर लगाए।
बैंक्वेट हाल में शुरू हुआ उत्तराखंड टीम का ताइक्वांडो कैंप हल्द्वानी: ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से गौलापार स्थित एक बँक्वेट हाल में उत्तराखंड टीम का कैंप शुरू करवा दिया गया है। मंगलवार को कैंप की शुरूआत में 27 खिलाड़ी ( 12 पुरुष व 13 महिला ) पहुंच गए हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों की ताइक्वांडो स्पर्धा का आयोजन गौलापार आइजीआइ स्पोट्र्स
कांप्लेक्स में ही चलेगा। ऐसे में तब तक खिलाड़ियों को बैंक्वेट हाल में ही ताइक्वांडो जुटे हैं श्रमिक और टेक्निकल स्टाफ इंफ्रा का काम पूरा करने के लिए चारो और श्रमिक और टेक्निकल लोग दिन रात लगे हुए हैं। इनडोर हाल में रूफ में शेड का काम, बाहर सीमेंट और लाइट का काम, वेलोड्रम में ग्रिल फिटिंग, हाल में पाइप का काम, मिट्टी भरान आदि हो रहा है।
बहुद्देशीय हाल में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी
आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारी, निर्माण एजेंसी, कर्मचारी लगे हुए हैं, वहीं पदक लाने के लिए वालीबाल खिलाड़ी प्रशिक्षण में जुटे हैं। नव निर्मित बहुद्देशीय हाल में वालीबाल • और बीच वालीबाल के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
स्टेडियम के बाहर अब भी चल रहा काम
स्टेडियम के साथ ही पूरे कलक्ट्रेट परिसर का सुंदरीकरण चल रहा है। पेड़ों की छटाई और पुताई का काम पूरा हो चुका है। एआरटीओ कार्यालय के बाउंड्रीवाल छोड़कर लगभग सभी विभागों की दीवारों की पुताई हो चुकी है। सड़क का निर्माण होने के बाद अब फुटपाथ पक्का करने का काम चल रहा है।
लाइटिंग का काम पूरा
बहुद्देशीय हाल में वालीबाल और हैंडबाल होना है। पहले लगी लाइटों को असुविधाजनक बताया गया था, फिर इनको हटा दिया गया और अब उनके स्थान पर दूसरी लाइट लगा दी।