भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकरा ज बेहड़ ने कहा कि धामी सरकार का स्मार्ट प्रीपेड मीटर व्यापारी ,किसान और गरीब जनता के लिए खतरे का मीटर है। इससे पह ले भी निशंक सरकार में प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध कांग्रेस ने किया था और 110 लोगों पर आठ मुकदमें दर्ज हुए थे। बावजूद इसके भाजपा अपने चहेते पूंजीपति के हाथों सरकारी बिजली को बेच चुकी है। जनता संगठित हो और निकाय चुनाव में भाज पा को करार जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेडा को वि जयी बनाएं। ताकि कांग्रेस शहर की जनता के अपमान का बद ला ले सकें। विपक्ष की भूमिका निभाते हुए स्मार्ट मीटर एवं नजूल पर मालिकाना हक की लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड सकें।
प्रेसवार्ता में बेहड़ ने कहा कि गुरूवार को रोड शो के दौरान रूद्रपु र की जनता को बड़ी उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री स्मार्ट मीटर,नजू ल के मुददे पर रूद्रपुर की जनता को कुछ सौगात देगे,लेकिन सौगात देने की बजाए मुख्यमंत्री ने युवा बंटी कोली सहित गरीब जनता को अपमानित करने का काम किया है। वहीं महज भाज पा ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर गरीबों का मजाक उडाया। इसके अ लावा स्मार्ट मीटर लगते ही महंगाई भी बढ जाएंगी और मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को अंधेरे में जीवन व्यतीत करना पड सकता है,क्योकि पॉश कॉलोनी में लगे स्मार्ट मीटर में महंगे बिजली बिलों से लोग परेशान हो चुके है,क्योकि भाजपा ने सर कारी बिजली के अलावा अर्थव्यवस्था को पूंजीपतियों के हाथों बे च दिया है और करोड़ों के मीटर गोदामों में पहुंच चुके है। आज फि र भाजपा हवाई घोषणाएं कर धोखा दे रही है। इस धोखे से जनता सावधान हो जाएं और परिवर्तन की लहर में भाजपा को करारा ज बाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। ताकि जनसैलाब मि लकर हिटलरशाही सरकार के निर्णय का विरोध कर सके।