1.7 C
London
Thursday, January 9, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा के रोड शो में उमड़ी भीड़

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने वार्ड नं. 36 आदर्श कालोनी घास मण्डी में पार्षद प्रत्याशी जितेश कुमार सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार रोड शो निकालकर वोट की अपील की। इस दौरान वार्डवासियों ने मेयर प्रत्याशी खेड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी जितेश कुमार का जोरदार स्वागत किया। बाद में कांग्रेस प्रत्याशी ने वार्ड 29 में पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के साथ ही घर घर जाकर वोट भी मांगे।

धुआंधार जनसंपर्क के साथ ही मोहन खेड़ा ने वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनायी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि भाजपा के जुमलों और झूठे वायदों से जनता ऊब चुकी है, पिछले दस सालों में भाजपा के राज में शहर की जनता ने सिर्फ निराशा का वातावरण देखा है, भाजपा के जनप्रतिनिधि काम कराना तो दूर लोगांे के फोन तक नहीं उठाते। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि शहर में दस सालों से मेयर, विधायक सांसद भाजपा के हैं प्रदेश में सरकार भी इनकी है इसके बावजूद रूद्रपुर आज विकास की दौड़ मे बहुत पीछे है। नजूल भूमि पर भाजपा के नेताओं ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है। भाजपा के नेता कभी गांधी पार्क को खुर्द बुर्द करने की योजना बनाते हैं तो कभी उद्यान विभाग की भूमि पर गिद्ध दृष्टि रखते हैं। मलिन बस्तियों की सड़कों को बनाने के बजाय बजट ठिकाने लगाने के लिए उन सड़कों को दुबारा बनाया जाता है, जो पहले से ही बनी हुयी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सिर्फ कमाई का खेल चल रहा है, उपर से नीचे तक सब भ्रष्टाचार में डूबे हुए है।

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा को आईना दिखाने का समय आ गया है, भाजपा नेताओं का घमण्ड तभी चूर होगा जब इस बार भाजपा के खिलाफ वोट करेगी। खेड़ा ने कहा कि जनता भाजपा विपक्ष को ही खत्म करना चाहती है। इनकी सोच है कि अपनी मनमानी करें और कोई इनके खिलाफ बोलने वाला नहीं हो। इसी लिए चुनाव में भी गलत हथकण्डे अपनाकर चुनाव जीतने का प्रपंच रचा जा रहा है। वार्डों में कांग्रेस का चुनाव लड़ रहे और चुनाव लड़ाने वाले कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है। मोहन खेड़ा ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के लिए वह मर मिटने के लिए भी तैयार हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »