भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने जनसंपर्क अभियान मे तेजी लाते हुऐ, वार्ड न. 33 के सिंह कॉलोनी शांति बिहार, अलौकिक वाटिका मे भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा व पार्षद प्रत्याशी सुशील चौहान के पक्ष मे घर घर जाकर वोट मांगे, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लोगो के बीच बखान किया उन्होंने ने कहा सिंह कालोनी वार्ड मे सड़क नाली के जाल भाजपा राज मे बिछाये गये वही उनके विधायकनिधि के अन्तर्गत मंदिरो के सौंदर्यकरण कार्य हों या फिर जगह जगह सोलर लाइट लगाने का कार्य हमारे द्वारा किया गया और आगे भी भाजपा का मेयर बनने पर रुद्रपुर क्षेत्र को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगे,
विधायक शिव अरोरा ने इस दौरान माताओ बहनो का खूब समर्थन मिला तो वही विधायक ने आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर रुद्रपुर नगर निगम मे मेयर पद पर विकास शर्मा की जीत सुनिश्चित करने की अपील की।
विधायक बोले जनसंपर्क के दौरान देखने मे आया भाजपा के प्रति लोगो मे ऊर्जा है वह फिर से भाजपा का मेयर बनाने जा रहे है। इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान, जगदीश तनेजा,सुशील गाबा, यशपाल घई, अमित नारंग, वीनू गुम्बर, सुनील चौहान, बलजीत गाबा, अजय चौहान, रवि पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।