6 C
London
Monday, December 23, 2024

वन दरोगा की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। वन दरोगा की हादसे में मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज कार्यालय में तैनात वन दारोगा ललित मोहन जोशी की 13 दिसंबर को सड़क हादसे में मौत के मामले में नया मोड़ आया है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने इस केस में अज्ञात वाहन चालक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने जानकारी दी कि मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 281 और 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र में उस समय से गुजरने वाले वाहनों की सूची तैयार की जा रही है। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

गौरतलब है कि 14 दिसंबर को सामने आई प्रारंभिक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि दारोगा की मौत बाइक के फिसलने के कारण हुई थी। हालांकि, अब मृतक के बेटे द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। राजेश यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषी वाहन और चालक का पता लगाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मृतक वन दारोगा के पुत्र तुषार जोशी द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके पिता ड्यूटी से लौट रहे थे, जब हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर टांडा जंगल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी विभागीय बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ललित मोहन जोशी की मौत हो गई थी । तुषार ने यह भी आरोप लगाया कि संभवतः यह घटना जानबूझकर अंजाम दी गई हो।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »