6.2 C
London
Sunday, December 22, 2024

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की माता के स्वास्थ्य की लाभ कामना हवन यज्ञ किया

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की माताजी श्रीमती दर्शना ठुकराल के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर तमाम लोगों ने शनिवार को आर्य समाज मंदिर, चामुण्डा मंदिर ट्रांजिट कैम्प और हनुमान मंदिर रम्पुरा में हवन यज्ञ किया। बता दें पूर्व विधायक ठुकराल की माताजी दर्शना ठुकराल का बीते दिवस अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिस पर उन्हें हल्द्वानी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है। तमाम लोग उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं वहीं शनिवार को आर्य समाज मंदिर में श्रीमती दर्शना ठुकराल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए विधि विधान से हवन यज्ञ किया गया।

इस दौरान राजकुमार भुसरी, , अजय नारायण सिंह, राजेश गर्ग,रितेश मनोचा, आकाश भुसरी, जोम्मी चांडा, बॉबी टुटेजा, राहूल सरीन,अंकित ठुकराल, दीपक मनोचा, अवतार ऽुराना,महेश सिंह चौहान, अशुतोष दीक्षित, पंकज शर्मा, नरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, रोहित ऽुराना आदि मौजूद रहे। उधर ट्रांजिट कैम्प स्थित चामुंडा मंदिर में भी हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें संजीव गुप्ता, विपिन राजपूत,विकास बंसल, अशोक रस्तोगी,धर्मवीर राजपूत,अजय यादव,डॉ ऽीमानंद रस्तोगी,रमेश रस्तोगी,महिपाल रस्तोगी,राकेश कोली, बाबूराम राठौर, सुरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र राठौर, रिमो रस्तोगी, कार्तिक, सनी जौहरी, मनोज चौहान, सुमित गुप्ता, शरणजीत सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।इसके अलावा हनुमान मंदिर रम्पुरा में आयोजित हवन यज्ञ के दौरान दीपक ठुकराल, राजू गुप्ता, कल सैनी, प्रेम पाल, राकेश कोली, मोहित पाल, सोनू कोली, अमित कोली, नत्थू कोली, बलराज, अमित कोली, मनीष, अनूप देवनाथ, रामबेटी, राधा, सरबती, ओमवती, भागवती, शोभावती, प्रेमवती, कमला, माला, उर्मिला, चांदनी, लक्ष्मी, वर्षा, आशा,गायत्री, आरती, कुसुम आदि समेत तमाम लोग थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »