7.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

भाजपा सरकार बंगाली समाज की सच्ची हितैषीः विकास शर्मा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर वार्डाे में कार्यकर्ताओं की बैठकों का सिलसिला जारी रखते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने वार्ड नं.11 संजय नगर खेड़ा एवं वार्ड नं. 37 रविन्द्र नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं बंगाली समाज के लोगों के साथ बैठक की ओर चुनाव की तैयारियों पर मंथन करते हुए रणनीति बनायी। इस दौरान उन्होने वार्ड की समस्याएं भी सुनी ओर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व बैठक में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश मंत्री का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव जल्द होने जा रहे हैं, पार्टी ने पूरे प्रदेश में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तेयारी में जुटना है और विपक्षियों के दुष्प्रचार का करारा जवाब देना है। उन्होंने कहा कि पार्टी पार्षद और मेयर के लिए जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी उसे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाया जायेगा। उन्होनंे कहा कि कार्यकर्ता भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति कर रहा है। धमी सरकार ने कड़े फैसले लेकर उत्तराखण्ड को नई पहचान दिलायी है। सरकार ने समान नागरिक संहिता के साथ ही नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी, दंगारोधी कानून बनाया। साथ ही लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई कर करीब पांच हजार सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया।

भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि बंगाली समाज को कांग्रेस ने हमेशा धोखा देने का काम किया है। धामी सरकार में सभी वर्गों के साथ बंगाली समाज के कल्याण के लिए भी काम किय जा रहे हैं हाल ही में सीएम धामी ने बंगाली समाज की जनभावनाओं को देखते हुए बंग भवन के निर्माण की घोषणा की थी इसके लिए सरकार की ओर से 60 लाख रूपये की प्रथम किश्त भी जारी हो चुकी है। यह बंगाली समाज के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होने कहा कि बंगाली समाज के हित भाजपा में ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। इसी लिए प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए विकास और कल्याण के लिए योजनायें बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के विकास की सोच का लाभ आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को मिलेगा।

संजय नगर में बैठक के दौरान भाजपा नेता मानवेंद्र राय नंदू गोपाल राय छोटू मंडल सिद्धार्थ चंदन मुकेश मंडल सुनील रॉबिन विश्वास तरुण सरकार सपन कुमार निखिल मंडल सुधांशु हालदार राजू मलिक अमित तोमर सुमित दास संजय मंडल नंद गोपाल राकेश सरकार धनंजय सरकार विजय विश्वास सरजीत सरकार ज्योतिष गायन विजेंद्र गायन आदि लोगों उपस्थित रहे। जबकि रविन्द्र नगर में आयोजित बैठक में निवर्तमान पार्षद बबलू सागर भाजपा नेता संजय हालदार मलीना विश्वास विपुल गाइन वीरेंद्र तिवारी किरण वर्मा सूजन हालदार गोपाल शाह शंकर सरकार ध्रुव सुनील राजकुमार सुभाष दास राधेश्याम राजू मजूमदार वाकुल मलिक चंदन हालदार मंगल बच्चड़ समर वाला आदि लोग उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »