6.2 C
London
Sunday, December 22, 2024

यहां वधू पक्ष की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दुर्घटना में पांच की हुई दर्दनाक मौत,

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से बेटी के वलीमें पार्टी से लौट रहे उत्तराखंड के पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी की अर्टिका कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर जिस पेड़ से टकराई वह पेड़ भी टूट कर गाड़ी के ऊपर गिर गया।दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई, वही दुर्घटना ग्रस्त कार में ग्यारह लोग सवार बताए जा रहे है।

गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की जहा मौके मौत हो गई,जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तराखंड के खटीमा तहसील क्षेत्र के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे. गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे.

वही कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो कार खाईं में पलट गई।इस दौरान कार जिस पेड़ से टकराई, कार की भीषण पेड़ भी टूटकर टक्कर से पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही न्यूरिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला. हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे में जान गंवाने वाले

 

शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड

बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत

मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड

कार ड्राइवर (35)-पुलिस शिनाख्त में लगी है.

राकिब (10) पुत्र मो. अहमद निवासी खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड

हादसे में घायल हुए लोग

 

मंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद निवासी जमौर, खटीमा उत्तराखंड

गुलाम अहमद (08) रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी अमौर, खटीमा उत्तराखंड

रईस अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद निवासी खटीमा भूड़ उत्तराखंड

अमजदी (55) पत्नी इरशाद निवासी खमरिया पोटा बरखेड़ा, पीलीभीत

जाफरी बेगम (60) पत्नी बाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया, पीलीभीत

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »