भोपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक के पास से पिस्टल बरामद की। युवक कार को अंधेरे खड़ाकर उसमें बैठा हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात चौकी प्रभारी बाजार विनय मित्तल टीम के साथ क्षेत्र में गश्त के साथ होटल और ढाबों में संदिग्धें की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान वह गल्ला मंडी में पहुंचे तो एक संदिग्ध कार अंधेरे में खड़ी हुई दिखाई दी। उन्होंने कार के पास पहुंचे युवक से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वही तलाशी लेने पर उसके पास से बिना लाइसेंस के एक 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम युवराज सिंह निवासी चुराहकला थाना बंडा तहसील पुवायां जिला शाहजहाँपुर बताया। कोतवाल विजेन्द्र साह ने बताया कि आरोपी से पिस्टल के लाइसेंस के मामले में जानकारी चाही तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाय। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।