7.7 C
London
Tuesday, December 3, 2024

मार्केट में आया फ्रॉड का नया तरीका, शादी के कार्ड भेज कर लोगों के साथ हो रही है ठगी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। शादी का सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन कई हजार लोगों की शादी होनी है. शादी के लिए लोग पहले से ही लगभग सभी तैयारियां कर लेते हैं. कार्ड छपवा लेते हैं. और आपने दोस्तों, जान-पहचान के लोगों में कार्ड बांटते हैं।

आज के दौर में जो जान पहचान के लोग दूर रहते हैं. या किसी दूसरे शहर में रहते हैं. उन्हें लोग डिजीटली वाॅट्सएप के जरिए कार्ड भेज देते हैं. कई लोग जहां कार्ड की फोटो खींचकर भेजते हैं. तो वहीं कई लोग कार्ड की पीडीएफ फाइल भेजते हैं। इसी बीच अब साइबर ठग भी शादी के इस सीजन में एक एक्टिव हो गए हैं. मार्केट में अब शादी के कार्ड से जुड़ा एक फ्रॉड आ चुका है. जिसमें साइबर ठग कार्ड भेज कर लोगों को ठग रहे हैं. और लोगों बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।

साइबर ठग शादी की कार्ड जैसा ही दिखने वाला एपीके फाइल लोगों को भेजते हैं. जब कोई अपनी व्हाट्सएप खोलना है तो उसे ठगी के लिए भेजा गया लिंक लोगों को बिल्कुल शादी के कार्ड जैसा ही नजर आता है. लेकिन यहीं लोग भूल कर देते हैं। जैसे ही कोई इस फाइल लिंक पर क्लिक करता है. तुरंत ही उनके फोन का क्लोन हो जाता है और ठग के पास उनकू जानकार पहुंच जाती है. और ठग आपका अकाउंट खाली कर देते हैं. इसलिए आपको शादी के सीजन में काफी एहतियात बरतने की जरूरत होती है।

अगर आपके फोन पर किसी अननोन नंबर से किसी तरह का ऐसा कोई लिंक आता है. तो आपको उसपर बिल्कुल भी क्लिक नहीं करना है. अगर आप ऐसे किसी लिंक पर क्लिक कर दें तो फिर आपके साथ स्कैन हो सकता है. आपके पैसे लुट सकते हैं। अगर आपको लगता है कोई आपके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा है. आपको लगातार राशि लिंक भेज रहा है. तो आप साइबर नेशनल हेल्पलाइन के नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं. इसके साथ ही आप साइबर क्राइम की ऑफिशल वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/webform/helpline.aspx पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »