Monday, August 18, 2025

दवा संग्रह बॉक्स विधायक ने किया जनता को समर्पित

Share

भोपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। टीम जीवनधारा सोसायटी रामनगर द्वारा निर्धन और असहाय लोगो में चिकित्सीय परीक्षण एवं दवाओं के ना खरीद पाने की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण की मुहिम के लिए मुख्य बाजार ज्वाला लाईन पर दवा संग्रह बॉक्स लगवाया गया।
शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल ने लॉक कर आज जनता को समर्पित किया। साथ ही जीवनधारा की धार्मिक प्रस्तुति में इको फ्रेंडली गणेश का भी विमोचन किया गया और कहा कि मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा को अपने घर पर ही विसर्जित करे। जल चढ़ाये जिसमे फूल एवं तुलसी के पौधे स्वतः उगेंगे।
इस कार्यक्रम मे जीवनधारा के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ गोयल आयुष, सलभ मित्तल, शिवि अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, ऋषि माहेश्वरी, इक्षित बंसल, आशीष अग्रवाल, देवेश सिंघल, रामानुज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रशान्त रवत आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »