दीवाली पर तंत्र विद्या की साधना के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश में डेढ़ साल की एक मामूम बच्ची को घर के आंगन से चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए मासूम को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया था। बताया जा रहा है कि आंगन में खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम को एक महिला चुपके से उठा कर ले गई थी। बच्चे की मां भी उस वक्त आंगन के पास कपड़े धा रहे थे। यूपी के छतईखेला, जिला उन्नाव निवासी संजय ने रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। उसने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे उसकी डेढ़ साल की बच्ची रिवांशी को अज्ञात महिला आंगन से उठा ले गई है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया था।
बेचने और तंत्र साधना का एंगल
बच्ची चोरी के पीछे आशंका ये जताई जा रही है कि वह महिला या तो किसी निसंतान दंपति को उसे बेचना चाहती होगी। दूसरा एंगल ये भी हो सकता है कि जल्द ही दीवाली आने वाली है। दीवाली पर तंत्र विद्या की साधना के लिए इस प्रकार से बच्चों की चोरी के कई मामले देश में आ चुके हैं। हो सकता है कि बच्ची की चोरी भी तंत्र साधना के मकसद से की गई हो। आरोपी महिला मानसिक रूप से कमजोर होने का दिखावा भी कर रही है। वह बच्ची चोरी के मकसद की सही जानकारी नहीं दे रही है।
बच्ची चोरी होने का मामला सामने आने से पुलिस में खलबली मच गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए थे। बच्ची की खोजबीन के लिए एक पुलिस टीम त्रिवेणी घाट की ओर निकली। टीम को एक महिला दिखी, जिसके गोद में एक बच्ची थी। टीम के साथ मौजूद परिजनों ने बच्ची को पहचान लिया। इस पर पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेते हुए महिला को हिरासत में ले लिया था। कोतवाल आरएस खोलिया के मुताबिक पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान नितेश कुमारी पत्नी नीरज, पुत्री आशाराम निवासी दानीपुर थाना पिहानी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में बताई।