भोंपूराम खबरी,नोएडा,रुद्रपुर। गैलक्सी ब्लू शफ़ायर प्लाजा शॉपिंग मॉल में आज किसना डायमंड शोरूम का भव्य उद्घाटन गुजरात के प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी और समाजसेवी घनश्याम ढोलकिया ने किया।
इस अवसर पर घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “हमें नोएडा में अपना नया शोरूम खोलने की खुशी है। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले डायमंड और ज्वेलरी की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना है।” उन्होंने कहा कि इस शोरूम में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के डायमंड और ज्वेलरी की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी, जिसमें आधुनिक डिज़ाइन और पारंपरिक शैली के उत्पाद शामिल हैं।
श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि देश भर में फैले उनके शोरूम में बेहतरीन डिजाइन में डायमंड की ज्वैलरी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बंसल ज्वैलर्स के पास नोएडा में किसना डायमंड ज्वेलरी की फ्रेंचाईजी है। उन्होंने नये शोरूम की बधाई और शुभकामनाएं दी और बताया कि बंसल ज्वैलर्स हमारे पुराने व्यापारिक और परिवारिक मित्र भी हैं।
उद्घाटन से पहले स्टोर स्वामी प्रदीप बंसल, दीपांशु बंसल और संकल्प मित्तल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर शोरूम का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विनोद मित्तल जी,रोशन लाल मित्तल जी,अशोक बंसल जी,प्रदीप मित्तल जी,स0 इक़बाल सिंह सोड्डी जी,बाबूलाल बंसल जी,डालचंद जी, ब्लू शफ़ायर प्लाजा के मालिक श्री प्रदीप अग्रवाल जी,पप्पू जी,राकेश गुप्ता जी अनिल त्यागी जी एवम स्थानीय निवासी और व्यवसायी उपस्थित थे।
किसना डायमंड शोरूम के बारे में :-
किसना डायमंड शोरूम भारत के प्रमुख डायमंड और ज्वैलरी रिटेलर में से एक है। इसकी स्थापना घनश्याम ढोलकिया ने की थी।
किसना डायमंड शोरूम के देश भर में कई शोरूम हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाले डायमंड और ज्वैलरी प्रदान करते हैं।
किसना डायमंड शोरूम की विशेषता :
– उच्च गुणवत्ता वाले डायमंड और ज्वैलरी
– विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन और शैली
– ग्राहकों की पसंद को प्राथमिकता
– बेहतरीन गुणवत्ता और सेवा
इस प्रकार, किसना डायमंड शोरूम नोएडा में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेगा अभी तक 42 शोरूम संचालित है और दीवाली तक 60 होने का दावा किया गया है। यह शोरूम ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले डायमंड और ज्वैलरी प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही दीपावली पर डायमंड में 20 हजार की खरीद और गोल्ड में 50 हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जा रहा है। जिसमें लकी ड्रा होगा और भाग्यशाली ग्राहक को मिलेगी कार पूरे देश में 100 से ज्यादा कारे दी जाएंगी।