भोंपूराम खबरी,पंतनगर। हरित क्रांति की जन्मस्थली गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर का 116 वा अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनांक 4 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुस्कर सिंह धामी जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस बार क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के स्टाल का कनक 600 बूम स्प्रेयर सभी आगंतुकों का आकर्षण का केंद्र बना रहा । ये बूम स्प्रेयर हिन्दुस्थान के किसनों के लिए हिन्दुस्थान की तकनीक पर आधारित हिन्दुस्थान के ही कम्पनी द्वारा बनाया गया अपनी श्रेणी की अद्धितीय मशीन है।
सबकी पहली पसंद क्रिस्टल स्टाल पर फसलों की बिजाई से कटाई तक संपूर्ण समाधान किसनों की ही भाषा में दी जा रही है जिसे आज किसनों ने खूब सराहा ।मेले के तीसरे दिन इस स्टाल पर किसनों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगायी जाएगी ।