7.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

इस जिले के SSP ने पुलिस कर्मियों को दी ये राहत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी।उत्तराखंड पुलिस के लिए खुशखबरी! अब धार्मिक स्थलों पर तैनात महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को लंबी ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत पुरुष पुलिसकर्मी एक महीने और महिला कांस्टेबल 20 दिन की ड्यूटी करेंगे। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा।

राज्य के दूरस्थ धार्मिक स्थलों पर लंबे समय तक ड्यूटी करने वाले महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी है। अब पुलिस कर्मी एक साथ तीन से चार माह तक की ड्यूटी नहीं करेंगे। पुलिस कर्मियों की इस समस्या को देखते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने नई पहल शुरू की है।

इसके तहत पुरुष पुलिसकर्मी को एक माह और महिला कांस्टेबल 20 दिन की ड्यूटी करेंगे। ड्यूटी की समय अवधि पूरा होने के बाद जिले से भेजे जाने वाले दूसरे पुलिस कर्मी ड्यूटी करेंगे। इसके लिए एसएसपी ने रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं।

राज्य के अन्य जिलों के साथ ही ऊधम सिंह नगर में तैनात पुलिस कर्मियों की कई बार तीन से चार माह के लिए जिले से बाहर दूर-दराज के जिलों में ड्यूटी लगती है। इसमें खासकर केदारनाथ, बदरीनाथ और हरिद्वार में समय समय पर लगने वाली डयूटी के साथ ही चंपावत के टनकपुर में लगने वाला मां पूर्णागिरी का मेला भी शामिल है।

एक साथ लगने वाली लंबी ड्यूटी के चलते महिला और पुरुष पुलिस कर्मी परिवार से दूर तो रहते ही हैं। समस्याओं को देखते हुए एसएसपी ने नई पहल शुरू की है। जिसके तहत पुलिस कर्मियों को परेशानी भी नहीं होगी और वह अपनी ड्यूटी भी निष्ठा के साथ करेंगे।

निलंबित पुलिस कर्मियों को मिलेगा कार्यप्रणाली में सुधार का मौका जिले में तैनात कई पुलिस कर्मी लंबे समय से निलंबित हैं। इसमें से कुछ दो-तीन साल से ड्यूटी से गायब हैं तो कुछ निलंबित चल रहे हैं। ऐसे ही कुछ पुलिस कर्मी मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा के समक्ष पेश हुए। जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार का एक मौका दिया है।

इसके तहत वह तीन माह तक पुलिस लाइन में रहते हुए आरआइ के अधीन कार्य करेंगे। तीन माह तक कार्य करने के दौरान उनकी कार्यप्रणाली में सुधार हुआ तो उन्हें ड्यूटी पर रख लिया जाएगा। कार्यप्रणाली में सुधार न होने और आरआइ के उनके कार्यों से संतुष्ट न होने पर उन पर की गई कार्रवाई को जारी रखने के निर्देश दिए है।

एसएसपी ने बताया कि इसके लिए रोस्टर बनाया जा रहा है। इसके तहत हर पुरुष पुलिस कर्मी को तीन-चार माह की जगह केवल एक माह ही ड्यूटी करना होगा। उसके बाद दूसरा, तीसरा और चौथे पुलिस कर्मी को डयूटी के लिए रोस्टर के हिसाब से भेजा जाएगा। इसी तरह महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी केवल 20-20 दिन के लिए लगेगी।

यूएस नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि एक साथ लंबी ड्यूटी के चलते पुलिस कर्मी मानसिक रूप से परेशान हो जाते है। उनकी समस्या को देखते हुए अब दूर दराज के धार्मिक स्थलों पर लगने वाली ड्यूटी रोस्टर के जरिए लगेगी। पुरुष पुलिस कर्मी एक माह तो महिला पुलिस कर्मी 20 दिन की ड्यूटी करेंगे। जो पुलिस कर्मी रोस्टर के तहत तय समय पर ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचेगा, उसे निलंबित कर दिया जाएगा

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »