15.4 C
London
Saturday, September 21, 2024

अतिक्रमण कर बना डाला भारत-नेपाल सीमा के पास पोल्ट्री फार्म

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,खटीमा। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों की सक्रियता के बावजूद वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर पोल्ट्री फार्म बना दिया गया। वन विभाग, पुलिस, एसएसबी और प्रशासन की टीम ने बृहस्पतिवार देर शाम से शुक्रवार दोपहर तक अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

मेलाघाट, वन महोलिया क्षेत्र के पास नोर्मेंस लैंड और दो देशों की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के बावजूद अतिक्रमणकारियों के मंसूबे बुलंद हैं। कुछ माह पहले झनकईया थाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अतिक्रमण करने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। फिर भी वन महोलिया क्षेत्र में एक अतिक्रमणकारी ने वन विभाग की भूमि पर पोल्ट्री फार्म बना दिया। बृहस्पतिवार देर शाम अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएफएस राहुल मिश्रा और एसडीओ संचिता वर्मा ने पुलिस  प्रशासन और एसएसबी की टीम के साथ सघन अभियान चलाया। दक्षिणी बनबसा कंपाट 7 मेलाघाट में पोल्ट्री फार्म को ध्वस्त करने के लिए शुक्रवार दोपहर तक कार्रवाई जारी रही।
राहुल मिश्रा ने बताया कि एक माह पहले भी अतिक्रमणकारी ने पोल्ट्री फार्म बनाने का प्रयास किया था, जिसे ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट डीएफओ को भेजी जा रही है। साथ ही अतिक्रमणकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राहुल मिश्रा के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वन भूमि पर खुलेआम हुए अतिक्रमण में कुछ वनकर्मियों की संलिप्तता हो सकती है। इसकी जांच की जाएगी। इससे पूर्व खटीमा उप प्रभाग की सुरई, किलपुरा और खटीमा रेंज तस्करी के मामले में सुर्खियों में आ चुकी है। हाल में जंगलों से खुलेआम लकड़ियों की तस्करी का मामला सामने आया था। पोल्ट्री फार्म के लिए मुर्गियां उपलब्ध कराने वाली कंपनी को मुर्गियां सौंप दी हैं।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »