भोंपूराम खबरी। नोएडा पुलिस की टीम ने नाराज होकर लापता हुए दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दोनों बच्चों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस इनकी तलाश में जुट गई। इसके लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सात टीमों का गठन किया। पुलिस ने लापता बच्चों की तलाश के लिए 500 से अधिक CCTV कैमरों को खंगाल डाला, जिसके बाद इन्हें सकुशल दिल्ली से बरामद किया गया।
नाराज होकर हुए लापता
नोएडा पुलिस को जानकारी मिली कि दो बच्चे नाराज होकर कहीं चले गए हैं, जिसके बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने शहर के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद दोनों बच्चों का पता लगाया। दोनों बच्चों को दिल्ली से बरामद किया गया और फिर उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने जताया आभार
वहीं नोएडा पुलिस के द्वारा बच्चों की सकुशल बरामदगी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। बच्चों के परिजनों ने नोएडा पुलिस की सराहना की है। साथ ही बच्चों की तलाश करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं बच्चों से वापस मिलकर परिजन भी काफी खुश नजर आए।