भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में नियम 300 के अंतर्गत राज्य में प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की। जबकि नियम 53 के अंतर्गत एनएच 74 खटीमा पानीपत राजमार्ग के ग्राम महतोष संजयनगर से गाम नवागंज स्थित शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति तक सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया।
नियम 300 के अंतर्गत दी गयी सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट वर्तमान परिस्थितियों में पारिस्थितिक, आवास, रोजगार एवं आर्थिक समानता सहित समस्त प्राकृतिक संसाधनों को तो चौपट कर ही रहा है साथ ही अगली पीढ़ी के भविष्य को भी एक अंधकार में ले जा रहा है। इस विनाश को रोकने के लिये एक ऐसा प्रभावशाली जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाये जिसके अंतर्गत दो से अधिक बच्चे होंने पर किसी सरकारी या अर्द्धसरकारी नौकरी के अलावा किसी भी सरकारी सुविधा और किसी भी प्रकार का चुनाव आदि लड़ने तथा लाभकारी पदों पर मनोनयन से भी वंचित रखा जाये। ठुकराल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ड्राफ्रट तैयार किया जा चुका है उस ड्राफ्रट का अध्ययन एवं उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों के हितों में ध्यान में रखकर हमारे राज्य को भी इस कानून शीघ्र लागू करना चाहिए।
वहीं नियम 53 के अंतर्गत उठाये गये सवाल में विधायक ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम महतोष संजय नगर से ग्राम नवागंज स्थित शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति तक चार किमी सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों कासामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री वर्ष 2018 में कर चुके हैं। सरकार द्वारा दो राज्यों उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस सड़क सम्पर्क मार्ग को स्टेट हाइवे भी घोषित किया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। उन्होंने जनहित में सड़क निर्माण की स्वीकृति शीघ्र देने की मांग की।