भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर- कार्यालयों जैसे स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर रखे देखे जा सकते हैं। खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग समय समय पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहते है। कुछ लोग एहतियात के चलते हैंड सैनिटाइजर हमेशा अपने पास ही रखते है। लेकिन इसके लगातार इस्तेमाल से लोगों को त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
जहां एक तरफ सैनिटाइजर बैक्टीरिया को मारने और रोगों से बचाने के लिए में भी कारगर साबित होता है। वही दूसरी तरफ ये उन बैक्टीरिया को भी मार देता है जो कि हमारे शरीर के लिए लाभदायक है। इससे हमारे शरीर को त्वचा संबंधी और अन्य समस्याओं के होने की भी संभावना बनी रहती है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि सैनिटाइजर के अधिक इस्तेमाल से लोगों को बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को पानी या साबुन से हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए लेकिन जहां ऐसी व्यवस्था न हो केवल वहीं पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।