भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। स्थानीय रुद्रा होटल में उत्तराँचल युवा पंजाबी महासभा के तत्वावधान में आयोजित समारोह में युवा महासभा के नव नियुक्त प्रदेश सचिव पंकज बाँगा व प्रदेश प्रवक्ता आशीष छाबड़ा का शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश इकाई, जिला इकाई सहित रुद्रपुर महानगर इकाई ने युवा प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र मिड्डा और युवा इकाई महानगर अध्यक्ष रोनिक नारंग सहित पम्जनी समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे l इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कुमायूँ प्रभारी अशोक छाबड़ा, महामंत्री संगठन नरेंद्र अरोरा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार फुटेला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशु गाबा, जिला अध्यक्ष हरीश जल्होत्रा, युवा इकाई जिला अध्यक्ष संदीप अरोरा उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा किकहा कि तराई सहित राज्य के कई शहरों को बसाने हेतु पंजाबी समाज के महापुरुषों और बुजुर्गों के संघर्षों को सदैव याद रखना चाहिए। उनके बताए गए सेवा मार्ग पर चलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति व भाषा को निरन्तर आगे बढ़ाती रहे। इस दौरान पंजाबी महासभा महामंत्री वीरेंद्र सुखीजा, महानगर महामंत्री युवा हिमांशु मिड्डा, कोषाध्यक्ष जतिन नागपाल, जिला महामंत्री सोनू खुराना, पार्षद सोनू अनेजा, मनोज छाबड़ा, पंकज कालरा, यमन बब्बर, गौरव आहूजा, सन्नी धवन, सौरभ गाबा, विशाल आनंद, गौरव झाम, संजीव अरोरा, तरुण चुघ, मनीष चुघ, शिव छाबड़ा, सन्नी छाबड़ा, हैप्पी छाबड़ा, राहुल छाबड़ा, सिद्धार्थ छाबड़ा, राहुल चौहान, सुमित छाबड़ा, सन्नी खुराना, गौरव खुराना, कपिल सचदेवा, जिम्मी ठुकराल सहित तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अरोरा ने किया l इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों पंकज बाँगा एवं आशीष छाबड़ा ने प्रदेश इकाई सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों का उन पर विश्वास व्यक्त करने एवं जिम्मेदारी सौंपे जाने पर आभार व्यक्त किया l