भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में उधम सिंह नगर के अधिकतर स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमे हाई स्कूल परीक्षा परिणामो में जिले के 98.86 और इंटर के 99.36 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। इस वर्ष दसवीं में जहां 24957 वही इंटर में 17997 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमे से जिले के करीब 35 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम, 45 फीसदी विद्यार्थी द्वितीय और करीब 20 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । वही छात्रों- छात्रओं के चेहरे पर ख़ुशी देखी गई ।
रुद्रपुर के गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रीती अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा । उन्होंने बताया कि इंटर में आरती रानी ने 93.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है । वही संगीता ने 90 प्रतिशत और कनक बोरा ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । उन्होंने बताया कि विद्यालय से कुल 310 छात्राओं ने इंटर की परीक्षा दी थी वही बाल भारती इंटर कॉलेज में शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ हाईस्कूल और इंटर में 70 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । जिनमे से हाईस्कूल में 7 और इंटर में 6 विधार्थियों ने विशेष योग्यता से उत्तीर्ण हुए है । विद्यालय के प्रबंधक मानस जैसवाल ने बताया कि बारहवीं की कुमुद आर्या ने 91 फीसदी अंको के साथ स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है ।
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विसडम पुब्लिक स्कूल ( अंग्रेजी माध्यम ) के दसवीं के छात्र- छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में ज्योति रानी ने स्कूल के स्तर से सर्वाधिक 98 प्रतिशत, योगिता ने 97.8 प्रतिशत, सुमित मिश्रा ने 95.2 प्रतिशत, श्वेता कुमारी और आर्यन 94.2 प्रतिशत, कोमल ने 92.8 प्रतिशत, मानसी गुप्ता ने 92.6 प्रतिशत, आकांक्षा रावत ने 91.8 प्रतिशत और भावना ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल अंक प्राप्त किया। विद्यालय के कुल 63 विद्यार्थियों में से 59 प्रथम और 4 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।सफल हुए सभी विद्यालयों के प्रधानचार्य समेत सभी अध्यापको ने विद्यार्थियों की सफलता पर ख़ुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।