4.5 C
London
Monday, December 23, 2024

वायरल लिंक क्लिक करना पड़ सकता है भारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है, जिसमें दावा किया गया जा रह है कि भारत सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी जिओ, एयरटेल और वाई-फाई यूजर्स को 3 महीने वाला रीचार्ज प्लान फ्री में दे रही है। जो कि एक फेक संदेश है। फ्री रिचार्ज के नाम पर स्पैम लिंक वायरल किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसे लिंक पर क्लिक करने से वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

फेसबुक , व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के जरिये लोगो को लिंक करने को कहा जा रहा है, जिसे क्लिक करने पर 10 अन्य लोगों को रिचार्ज की जानकरी देने क बात कही जा रही है। जिसके बाद ही इच्छुक व्यक्ति का रिचार्ज हो पायेगा। साथ ही वायरल संदेश में इस ऑफर को 15 अगस्त तक ही सीमित बताया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन काफी लंबे समय तक देखने को मिला। ऐसे में फ्री रीचार्ज के ऐसे मैसेज अक्सर वायरल होते हुए भी दिखे। इस तरह के दावे पूरी तरह से फर्जी हैं। न तो कोई टेलिकॉम कंपनी इस तरह का ऑफर देती है और न ही सरकार। यह एक तरह का स्कैम है। ग्राहकों को इस तरह के वायरल लिंक से बचकर रहना चाहिए। साइबर एक्सपर्ट पार्थ कामरा के अनुसार ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक करते ही फोन को सभी जानकारी साइबर ठगों तक पहुँच जाती है जिसके बाद वह उपभोक्ता के निजी डाटा और यहाँ तक कि बैंक से जुडी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »