भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के लिए जिलेभर में 82 बेडो की व्यवस्था की है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर भारी पड़ सकता है। जिससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।
बता दे कि जिला अस्पताल से दो डॉक्टरों ने एसटीएच से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए इन दोनों बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था।
डब्लूएचओ द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। साथ ही दवाइयों के भंडारण प्रक्रिया की जांच भी की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र पंचपाल के मुताबिक महामारी से निपटने के लिए जिले में 82 बेड की व्यवस्था की गयी है। जिसमे से 22 बेड खटीमा, 10 बेड काशीपुर और 50 बेड की व्यवस्था रुद्रपुर के जिला अस्पताल में की गयी है। यह सभी बेड का निर्माण बच्चों के लिए कराया गया है। इसके साथ डॉ. पंचपाल ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए तीसरी लहर में जनता की लापरवाही सभी के लिए भारी साबित हो सकती है।