भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शुक्रवार को रुद्रपुर में हुई बारिश से कई जगह जलभराव देखने को मिला। कुछ ऐसा ही हाल शहर की सबसे प्रमुख कॉलोनियों में से एक आवास विकास का रहा। जहां थोड़ी देर की बारिश से रोड पर पानी जमा हो गया। जिससे आने जाने वालों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा।
बीते कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगो के लिए बारिश थोड़ी राहत जरूर लेकर आई। साथ ही विकास की माला जपने वालो की पोल भी खुल गयी। बामुश्किल 1 घँटे हुई धीमी बरसात के आवास विकास स्थित बृहस्पति देव मंदिर की सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया। जिसके चलते पैदल चलने वालों को तकलीफ उठानी पड़ी। स्थानियनिवासी बिल्लू ने कहा कि सड़क पर पानी जमा होने से आसपास पड़ा कूड़ा भी पानी मे तैरने लगता है। बिल्लू ने कहा की गाड़ी और बाइक सवार लोग कई बार पैदल चलने वालों पर कीचड़ उछाल कर चले जाते है। यही हाल आवास विकास कॉलोनी में स्थित शिव शक्ति मंदिर के पिछले हिस्से को रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क का भी है। यहां भी जरा सी बारिश से सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।