6.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

रूट निर्धारण को लेकर ई-रिक्शा चालको ने दिया धरना, रूट निर्धारण से परिवार का पालन पोषण करने में होगी दिक्कत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। रूट निर्धारण को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने नराजगी जताते हुए एफसीआई गोदाम पर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने रूट निर्धारण करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। साथ ही आरोप लगाया कि ई-रिक्शा चालको के खिलाफ नियम बनाकर पुलिस उन्हे परेशान करने का कार्य कर रही है। विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस महासचिव हरीश पनेरू व सीओ यातायात भूपेन्द्र सिंह भंडारी के समझाने पर ई-रिक्शा चालको ने धरना समाप्त किया।
बता दे कि शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए ई-रिक्शा चालको के चलने व खड़े होने के लिए कई नियम बनाये है। जिसके तहत ई-रिक्शा चालको के रूट भी निर्धारित किये गये है। जिस ई-रिक्शा चालक को जो रूट निर्धारित किया जाएंगा। वह उसके अलावा अन्य रूट पर नहीं चलेगा।
गुरूवार को सैकड़ो की तदाद में ई-रिक्शा चालक रूट निर्धारण के विरोध में किच्छा बाईपास रोड स्थित एफसीआई मैदान में एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ई-रिक्शा चालको का कहना था कि रूट निर्धारण नहीं होने से उन्हे एक ही रूट पर चलना पड़ेगा। जिससे उनकी आमदनी कम होगी और परिवार का पालन पोषण करने में उन्हे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस महासचिव हरीश पनेरू ने ई-रिक्शा चालको को समझाते हुए रूट निर्धारण की व्यवस्था अभी रोकने की मांग की। साथ ही पुलिस सत्यापन में पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। वही सूचना पर पहंुचे सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि अभी रूट निर्धारण की व्यवस्था को लागू नहीं किया जा रहा है। इसके लिए अलग से ई-रिक्शा चालकों व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों में सुखलाल, शिवशंकर, महेश रस्तोगी, रतनलाल, हरदयाल, रामलाल, शक्ति शर्मा, संजय, ओमप्रकाश, जुनैद, धर्मपाल, दिनेश, सतीश व गणेश आदि थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »