भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक एक बार फिर विवादों में घिर गए है। इस बार डॉ मलिक पर कम्प्यूटर असिस्टेंट के साथ गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में एनएचएम के सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर एसीएमओ के खिलाफ परिसर में धरना किया। हालाकि सीएमओ ने कर्मचारी से हुई अभद्रता पर कार्रवाई की मांग की। जबकि एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक ने पल्ला झाड़ते हुए मामले की जानकारी से साफ इंकार कर दिया।
आज दोपहर डॉ मलिक द्वारा कम्प्यूटर असिस्टेंट से गाली गलौच करने का मामला सामने आया जिसके बाद एनएचएम के सभी कर्मचारीयो ने डॉ मलिक के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर पर धरना शुरू कर दिया। कम्प्यूटर असिस्टेंट ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए डॉ मलिक ने कम्प्यूटर ऑन करने को कहा तकनीकी कारणों से 2 मिनट की देरी पर डॉ मलिक अपना आपा खो बैठे और गाली गलौच करने लगे। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि डॉ मलिक ने इस तरह का अभद्र व्यवहार कई कर्मचारियों के साथ कर चुके है। डॉ मलिक से मामले की जानकारी लेने गए मीडिया कर्मियों से भी डॉ मलिक बेअदबी से पेश आये और पूरे मामले से साफ इंकार कर दिया। उनकेB मुताबिक उन्होंने किसी भी तरह का कोई अभद्र व्यवहार किसी कर्मचारी के साथ नही किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल के मुताबिक डॉ मामले की जांच अपर महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट की निगरानी में की जायेगी। उन्होंने कहा कि आरोप में लिप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। धरने में विष्णु श्रीवास्तव, चांद मियां, तौफीक़, अभिषेक शर्मा, संजय पांडेय, जावेद, निधि शर्मा,पूरनमल, रवि,उमेश जोशी, उमेश पाल,संतोष पांडेय,पंकज गोस्वामी,रविंद्र पाल,प्रदीप मेहर और गोपाल आर्या शामिल रहें।