भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिला चिकित्सालय में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरएस सावंत व डॉ प्रवीण श्रीवास्तव को जिम्मेदार बताते हुए का भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने नैनीताल राजमार्ग पर उनका पुतला दहन कर दोनों पर कार्रवाई की मांग की है।
मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला चिकित्सालय में तैनात पीएमएस डॉ सावंत और नेत्र चिकित्सक डॉ प्रवीण श्रीवास्तव दोनों ने जिला चिकित्सालय को बद से बदतर बना दिया है। आरोप लगाया कि इलाज के नाम पर लोगों से अवैध वसूली होती है। उक्त दोनों चिकित्सक एसी चैम्बर में बैठकर राजनीति करते हैं और जब कोई जनप्रतिनिधि किसी की समस्या के संबंध में उनसे बात करना चाहे तो बदतमीजी और गाली गलौज करते हैं। विगत दिनों इनके द्वारा भाईचारा एकता मंच के संस्थापक तथा कुर्मी महासभा के संस्थापक व केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार के साथ भी अभद्रता की गई थी। विरोध में बुधवार को मंच के पदाधिकारियों ने चिकित्सकों का पुतला दहन कर दोनों पर कार्रवाई की मांग की। पुतला दहन करने वालों में मंच की महिला जिला अध्यक्ष सुमन पंत, महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी, कुर्मी महासभा के महानगर अध्यक्ष मुकेश गंगवार, अवनीश कुमार, दुर्गेश तिवारी, विपिन कुमार, अनिल कुमार, बबलू गंगवार, सरस्वती मंडल, हुकुम सिंह,गीता रिंकू, पाठक,प्रवीण खान,रीना,कुसुम,निर्मला,चांदनी, रीना,रेनू,विशाल गंगवार, गीता,सूरज, रीता, मीरा, प्रेमवती, समाईला खातून शामिल थे।