भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक केंद्र द्वारा जिला अस्पताल रुद्रपुर में कैम्प लगाकर दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र और यूडी आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही स्वरोजगार, दुकान निर्माण ऋण योजना, अनुदान योजना की भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान स्पीच थेरेपी आदि भी दिव्यांग जनों को कराई जाएगी। सभी दिव्यांग जनों के दस्तावेजों के फोटो स्टेट निशुल्क किये जायेंगे। चौहान ने कहा कि जो भी दिव्यांगजन अपना दिव्यांग का प्रमाण पत्र, यूडी आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं वह अपना राशन कार्ड आधार कार्ड दिव्यांगता सर्टिफिकेट दो फोटो आदि लेकर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर पर में संपर्क करें। वहीं सोमवार को केंद्र में एक जरूरतमंद दिव्यांग धन सिंह निवासी शांतिपुरी को बैसाखी उपलब्ध कराई।