भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं व कराए जा रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आज बगवाड़ा स्थित भाजपा जिला चुनाव कार्यालय से पार्टी के चुनाव प्रचार वाहन विडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रदेश मीडिया सह संयोजक भारत भूषण चुघ, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, धर्म सिंह कोली, सुनील ठुकराल, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, चंद्रसेन कोली, पुष्कर बिष्ट, बिट्टू चौहान, अनिल चौहान आदि मौजूद थे।