भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 23 जून विश्व ओलंपिक दिवस पर कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड ओलंपिक संघ द्वारा विश्व ओलंपिक दिवस अपने अपने घरों में रहकर ऑनलाइन मनाने का आव्हान किया गया था । जिसमे संघ द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत ओलम्पिक दिवस पर किए गए अपने खेल क्रियाकलापों , ओलम्पिक से संबंधित पेंटिंग/कविताएं/लेख एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जागरूकता संदेश आदि की विडियो एवं पेंटिंग आमंत्रित किये गए थे। इन तीनो वर्गों में प्रदेश से हजारों की संख्या में वीडियो प्राप्त हुए। जिनके निर्णय के लिए संघ द्वारा निर्णायक मंडल का गठन किया गया था ।
जिसमे फिजिकल वर्कऑउट एवं खेल क्रियाकलापो हेतु रथीश नायर, पूर्व अंतरास्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी की अध्यक्षता में एन आईएस प्रशिक्षकों की टीम द्वारा निर्णय लिया गया तथा , कविता एवं लेख के लिए हेमंत बिष्ट, उत्तराखंड राज्य गीत के लेखक की अध्यक्षता की टीम, एवं आर्ट एवं पेंटिंग के लिए बलवंत कौर आर्ट टीचर की अध्यक्षता की टीम द्वारा परिणाम घोषित किया गया ।उत्तराखंड ओलंपिक संघ की ओर से सभी जजो का अभार व्यक्त डॉ डीके सिंह ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फिजिकल वर्कऑउट & खेल क्रियाकलाप में –
प्रथम – अंकिता चौधरी, हरिद्वार
द्वितीय – आराना अग्रवाल, रुद्रपुर
तृतीय – गरिमा/गीतांजली, नैनीताल
आर्ट और पेंटिंग व वर्ग में –
प्रथम- कशिश राज रॉय,रुद्रपुर
द्वितीय- अंकिता आर्या, नैनीताल
तृतीय- राधा गोयल, रुद्रपुर
कविता और लेख में –
प्रथम-अंश खन्ना
द्वितीय- पंकज तिवारी, हल्द्वानी
तृतीय – दिव्या सिंह,रुद्रपुर