7.3 C
London
Monday, December 23, 2024

मेयर व वन विकास निगम के अध्यक्ष ने की केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री बनने पर मेयर रामपाल सिंह और वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार एवं वरिष्ठ समाजसेवी जेबी सिंह ने दिल्ली पहुंचकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि अजय भट्ट जमीन से जुड़े हुए अनुभवी और जुझारू नेता हैं। उन्होंने प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभायी है। सांसद रहते हुए उन्होंने उत्तराखण्ड के कई ज्वलंत मुद्दों को लोकसभा में उठाकर जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखायी है। जनहित के मुद्दों को लेकर उनकी निष्ठा को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री का अहम दायित्व सौंपा है। अजय भट्ट के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।
वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने कहा कि अजय भट्ट का मंत्री बनना समूचे उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है। खासकर कुमांऊ वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। अजय भट्ट के मंत्री बनने से उत्तराखण्ड में भाजपा को और मजबूती मिलेगी।
वरिष्ठ समाजसेवी जेबी सिंह ने भी अजय भट्ट ने कहा कि अजय भट्ट को मंत्री बनाकर पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया है। निश्चित ही अजय भट्ट का मंत्री बनना कुमांऊ सहित पूरे उत्तराखण्ड के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान अजय भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा करके जो दायित्व सौंपा है उस पर वह पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उत्तराखण्ड के विकास के लिए केंद्र से जो भी मंदद संभव होगी वह दिलाने का प्रयास करेंगे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »