भोंपूराम खबरी,बेंगलुरु। रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने बल्लारी के कौल बाजार के एक कपड़ा व्यापारी को हिरासत में लिया है। गत एक मार्च को ब्रुकफील्ड क्षेत्र में रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट हुआ था। हमले में दस लोग घायल हो गए थे।
सूत्रों ने बताया कि एनआईए को संदेह है कि हिरासत में लिया गया व्यापारी साजिश में शामिल था। वह प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) का सक्रिय सदस्य भी है। वहीं जांच में सामने आया है कि कैफे में बम रखने वाले आरोपित ने गत एक मार्ग को बस में सवार होकर बेंगलुरु से तुमकुरु, बल्लारी, बिदार और फिर भटकल यात्रा की थी।
इधर, तुमकुरु में पत्रकारों से बातचीत में कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कैफे विस्फोट के आरोपितों के जल्द पकड़े जाने के प्रति आश्वस्त है। एजेंसियां हमलावर का पता लगा रही है। हमें जानकारी मिली है कि उसने बस से यात्रा की थी। पुलिस बसों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आरोपित के पकड़े जाने तक घटना को किसी भी संगठन से जोड़ना संभव नहीं है।