भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की रोकथाम हेतु गठित पुलिस टीम ने दो मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गये चोरो को पुलिस ने न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।
मुखबिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल की सूचना पर देने पर पुलिस ने काशीपुर बाइपास रोड फ्लाइओवर के नीचे बिना नंबर प्लेट की एक अपाचे मोटरसाइकिल हो रोका। जिस पर मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर उन्हे पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम भूरारानी निवासी दिलीप और शारदा/पदमा कालेानी, बिलासपुर, यूपी निवासी रनजीत ंिसह बताया। वही शक होने पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की जांच की तो वह चोरी हुई पाई गई। जिसके संबंध में थाना भीमताल में मुकदमा भी पंजीकृत था। वही सख्ती से पूछताछ में पुलिस को उनकी निशानदेही पर चोरी की दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद की। जिसके संबंध में कोतवाली रूद्रपुर में पंजीकृत था। जो उन्होने रेलवे स्टेशन रोड के पास झाड़ियों में छुपा कर रखी हुई थी। दोनो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया। इसके लिए पुलिस ने करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी खंगाली। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल बिजेन्द्र शाह, व.उ.नि. प्रवीण कुमार, उ.नि. पूरण सिंह, प्रदीप कुमार व ललित पांडे और का. जोगेन्द्र, अनुज, आजम, बिजेन्द्र नेगी शामिल थे।